सेलूद में आज नलजल योजना के तहत नल पाइप बिछाने का कार्य का शुभारंभ
ग्राम पंचायत सेलूद में आज विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर नलजल योजना के तहत पूरे ग्राम में नल पाइप बिछाने का कार्य का शुभारंभ किया गया l साथ ही नया पानी टंकी बावाकुटी मुहल्ला में भी निर्माण किया जाएगा l इस योजना के लिए ग्राम पंचायत सेलूद के निधि से दस प्रतिशत की राशि और डी एम एफ की नब्बे प्रतिशत की राशि प्रदान कर जो कि कुल राशि अठ्यासी लाख की लागत से बनाया जाएगा l इस योजना के बन जाने के बाद पूरे सेलूद की जनता को पीने की पानी सुगमता से मिलेगी l पानी के लिए जो दिक्कत हो रही थी उसमें पूर्ण रूपेण कमी आएगी l चूंकि सेलूद में जो नलजल पानी टँकी का निमार्ण हुआ था उसे लगभग तीस वर्ष पूर्ण हो चुका है बहुत दिनों से यह मांग प्रशासन से किया जा रहा था l वह अब जाके पूर्ण होगा l इस अवसर ग्राम पंचायत के सरपंच खेमलाल साहू, उपसरपंच रमेश कश्यप, रवि पटेल पंच, सुभाष बंछोर पंच, सीता बंछोर पंच, ललित वर्मा पंच,रमशीला चंदेल पंच, इंद्राणी वर्मा पंच, अनिता निषाद पंच, शुशीला साहू पंच, राजेन्द्र वर्मा पंच, पोषण चंदेल हरि ठाकुर ग्राम के वरिष्ठ सुरेंद्र बंछोर, लवण बंजारे, बिहारी साहू, संजय यादव, लाभचंद जैन, नंद ठाकुर, रामसिंह पठारी चक्रधारी, सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे l