Haryana and J&k Election Result Live Update : हरियाणा और जम्मू कश्मीर में मतगणना शुरू, यहां देखें सबसे तेज नतीजे

Haryana and J&k Election Result Live Update : नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों 90-90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था। जम्मू कश्मीर में तीन फेज में वोटिंग हुई थी। वहीं हरियाणा में सिर्फ एक फेज यानी 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। आज दोनों राज्यों के चुनाव नतीजों का ऐलान होगा। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। सुरक्षा को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लगी गई है। IBC2424 आपको हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की हर सीट का अपडेट मिलेगा।
Haryana and J&k Election Result Live Update : मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर एसएसपी राजौरी रणदीप कुमार ने कहा, “…हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं, हमने यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं कि किसी को कोई असुविधा न हो। केवल जारी किए गए आईडी कार्ड वालों को ही जांच के बाद अनुमति दी जा रही है…पुलिस बल और अर्धसैनिक बल सतर्क हैं और हमने सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था की है। मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगी…हमारे सभी निगरानी उपकरण काम कर रहे हैं…सभी टीमें सतर्क हैं।”
#WATCH | Rajouri, J&K: On security arrangements for counting of votes, SSP Rajouri Randeep Kumar says, “…We have made all efforts to have foolproof security arrangements, we have made all efforts to ensure that nobody faces any inconvenience. Only those with issued ID cards are… pic.twitter.com/wiCMfMFNDi
— ANI (@ANI) October 8, 2024