Uncategorized

Jharkhand Assembly Election 2024 : 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JMM और कांग्रेस, अन्य दलों के लिए छोड़ी 11 सीटें, झारखंड में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति

रांची : Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच झारखंड चुनाव से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। झारखंड में ‘इंडिया’ ब्लॉक के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और वाम पार्टियों के बीच मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने पर सहमति बन गई है। गठबंधन के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की।

यह भी पढ़ें : दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रितों को मिलेगी अनुकम्पा नियुक्ति, मुख्यमंत्री साय ने निभाया बहनों से किया वादा 

70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी झामुमो और कांग्रेस

Jharkhand Assembly Election 2024 : सीएम सोरेन ने कहा कि गठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के उम्मीदवार 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि बाकी 11 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल और वाम दलों के उम्मीदवार होंगे। चारों घटक दल एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, राष्ट्रीय जनता दल और वाम दलों के नेताओं से बातचीत के बाद जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी कि किस सीट पर किस पार्टी का प्रत्याशी होगा। साल 2019 के विधानसभा चुनाव में वाम दलों के साथ गठबंधन नहीं हुआ था, लेकिन इस बार एक साथ मिलकर मजबूती से साथ साथ चुनाव लड़ने की तैयारी हो चुकी है। कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और झामुमो के महासचिव एवं प्रवक्ता विनोद पांडेय और झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी प्रेस वार्ता में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Haryana Bus Accident: बड़ा हादसा… खाई में गिरी बच्चों से भरी स्कूल बस, हादसे में 15 घायल 

NDA पहले ही कर चुका है ऐलान

Jharkhand Assembly Election 2024 : माना जा रहा है कि गठबंधन की सीट शेयरिंग के मामले में सीएम हेमंत सोरेन शनिवार को रांची आ रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद एक-एक सीट को लेकर एक-दो दिनों में आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया जाएगा। वर्ष 2019 के चुनाव में गठबंधन के तहत झामुमो ने 43, कांग्रेस ने 31 और राजद ने सात सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। एनडीए ने शुक्रवार को ही राज्य में सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया था। भाजपा 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, जबकि आजसू पार्टी को 10, जनता दल यूनाइटेड को दो और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को एक सीट दी गई है। बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button