छत्तीसगढ़
नगर पालिका सीएमओ ने तोड़ा अतिक्रमण, नाली के ऊपर किया गया था सीढ़ी निर्माण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/12/IMG-20191211-WA0019-1.jpg)
नगर पालिका सीएमओ ने तोड़ा अतिक्रमण, नाली के ऊपर किया गया था सीढ़ी निर्माण
देवेन्द्र गोरले सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- 11 दिसम्बर बुधवार को सुबह मुख्य नगर पालिका अधिकारी वार्ड नं. 14 में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और पुशु गौली के द्वारा नाली के ऊपर किये गए सीढ़ी निर्माण
को तुड़वाया और सफाई व्यवस्था बहाल कराई। आपको बता दें कि पुशु गौली परिवार के द्वारा बनाये जा रहे मकान की सीढ़ी नाली पर अतिक्रमण कर बनाई गई थी जिससे
नाली की सफाई व्यवस्था बाधित हो रही थी इसलिए आज सुबह मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुभाष दीक्षित के द्वारा स्वंम मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण तुड़वाकर सफाई
करवाई गई। इस मौके पर टाईम कीपर ए डी चोखानदरें, विजय कोटांगले, अमित छाबड़ा, अमित जैन, अमर करसे सहित अन्य उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100