पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बिल्हा विधानसभा…
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बिल्हा विधानसभा….
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के पुरातात्विक एवं एतिहासिक स्थल श्री हरिहर केदार क्षेत्र मदकू द्वीप मे आज माँ सिद्धिदात्री शक्तिपीठ निर्माण समिति द्वारा माँ सिद्धिदात्री 52 ग्राम पंचायत के शक्ति पीठ के माँ का मंदिर निर्माण करवाने गाव वाले के सहयोग से किया जाएगा जिसका आज भूमि पूजन किया गया साथ ही 52 शक्तिपीठों से आए माता के भक्तों को माता रानी के चरण पादुका भेट किया गया जो सभी शक्तिपीठ मे स्थापित किया जाएगा एवं मंदिर के कलश स्थापना पर ग्राम से धूम धाम से मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा इस अवसर पर श्री रामरुप दास महात्यागी जी, डॉ ललित माखिजा, श्रीमती अंबालिका साहू, श्री परमानन्द साहू, श्री मनीष साहू, एवं प्रमुख पदाधिकारी ग्रामीण ज़न बड़ी संख्या में उपस्थित रहे…