इलेक्ट्रॉनिक मिडिया एवं सोशल मीडिया के तत्वधान में प्रेस क्लब पाटन का हुआ गठन

*इलेक्ट्रॉनिक मिडिया एवं सोशल मीडिया के तत्वधान में प्रेस क्लब पाटन का हुआ गठन*
भूपेंद्र रिपोर्टर…
जिला- दुर्ग, पाटन *इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के तत्वधान में पाटन में प्रेस क्लब का गठन हुआ है, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष छत्तीसगढ़24 न्यूज़ के संपादक संतोष देवांगन को चुना गया, वही उपाध्यक्ष मुकेश सेन रफ्तार न्यूज, सचिव तोरण साहू (ind 24) के रिपोर्टर कोषाध्यक्ष करण साहू (छत्तीसगढ़ 24), संरक्षक, खूबी साहू (पंचायती राज), कुंजन भारती बने।*
*इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने प्रेस क्लब पाटन को आगे बढ़ाने की दिशा में चर्चा करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही पत्रकारिता को समाज सेवा में समर्पित करने की दिशा में भी विचार रखे गए। इस अवसर पर टिकेंद्र वर्मा, अंचल पांडे, करण साहू, संतोष देवांगन, खूबी साहू, विवेक नारंग, तोरण साहू, हेमलता निषाद, कल्याणी साहू, काजल वर्मा मौजूद रहे।*