Uncategorized

Contract Employees Regularization Latest Update : ​​​नियमितिकरण को लेकर आरपार की लड़ाई, अब जेल भरो आंदोलन करेंगे अतिथि शिक्षक, आज राजधानी में बनेगी रणनीति

भोपाल। Contract Employees Regularization Latest Update :  दिवाली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में अतिथि शिक्षकों के चेहरों पर अभी भी मासूसी छाई हुई है। अतिथि शिक्षक लगातार नियमितिकरण (Regularization) की मांग सरकार से कर रहे हैं लेकिन हालत ऐसे हैं कि उनकी मांगों को अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है। 2 अक्टूबर को अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर राज्य की मोहन सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन भी किया था लेकिन यहां भी उनकी किस्मत में पुलिस के डंडे ही थे। इतना ही नहीं प्रदर्शन करने पर पुलिस ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पंवार, संगठन से जुड़े बीएम खान, मुकेश जोशी और संतोष के खिलाफ नामजद और करीब ढाई सौ अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की थी।

read more : इस एक्ट्रेस के घर गूंजने वाली हैं किलकारियां.. शादी के 12 साल बाद हुईं प्रेग्नेंट, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीर

नियमितिकरण (Regularization) की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगा अ​तिथि शिक्षक संघ!

अब ऐसा माना जा रहा है कि नियमितिकरण (Regularization) की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक संघ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाएगा। इस विषय पर भी भोपाल में गुरुवार को होने वाली मीटिंग में चर्चा की जाएगी। इसमें पूरे प्रदेश के पदाधिकारी शामिल होकर चर्चा करेंगे। नियमितिकरण (Regularization) समेत 5 मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले एक महीने में दो बड़े प्रदर्शन हो चुके हैं। जिसमें एक प्रदर्शन में लाठीचार्ज भी हो चुका है। बावजूद अतिथि शिक्षक अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

 

मंत्री के बयान से नाखुश हुए थे अतिथि शिक्षक

बता दें कि अतिथि शिक्षक स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के बयान से भी नाखुश हुए थे। स्कूल शिक्षा मंत्री ने नियमितिकरण (Regularization) मांग लेकर कहा कि आप हमारे मेहमान बनकर आओगे तो घर पर कब्जा करोगे क्या? स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा था- ‘जहां गैप है…शिक्षक कम हैं…वहां उनको लगाया जाता है। पिछले दिनों वो आए थे। हम लोगों ने बैठक की थी। उनके जो दो-तीन विषय हैं, उन पर हम लोग काम कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री के इस बयान पर भी जमकर हंगामा हुआ था।

 

पूर्व सीएम को याद दिलाया वादा

अतिथि शिक्षक बीते दिनों ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके आवास जय-विलास पैलेस में मुलाकात करने पहुंचे थे। भोपाल में भी केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर मुलाकात कर चुके हैं और उन्हें उनका वादा याद दिला चुके हैं। दोनों केंद्रीय मंत्रियों से उन्होंने स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के बयान की शिकायत की थी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button