Surajpur Double Murder Case: NSUI का जिला अध्यक्ष चंद्रकांत सिंह भी सूरजपुर दोहरे हत्याकांड में शामिल.. वीडियो जारी कर किया था कुलदीप का बचाव, अबतक 5 गिरफ्तार..
सूरजपुर: प्रधान आरक्षक की पत्नी और उसकी मासूम बेटी की निर्ममता से की गई हत्या के मामले में सरगुजा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। (Surajpur Double Murder Case) हैरानी की बात यह है कि हिरासत में लिए गए आरोपियों में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष चंद्रकांत सिंह का नाम भी शामिल है। पूरे हत्याकांड में उसकी भूमिका भी सामने आई है। आरोपी चंद्रकांत वही शख्स है जिसने कुलदीप साहू और एनएसयूआई के बीच संबंधों को ख़ारिज करते हुए वीडियो जारी किया था। हालांकि सोशल मीडिया से मिले कई तस्वीरों में देखा गया था कि चंद्रकांत और कुलदीप साथ है। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी कुलदीप के कार में भी एनएसयूआई पदाधिकारी होने का प्लेट भी लगा हुआ था।
इस हत्याकांड के चार दिन बाद सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने प्रेसवार्ता की और बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही थी जिससे वह परेशान थे। इसी नाराजगी में उन्होंने कार्रवाई करने वाले प्रधान आरक्षक तालिब शेख के परिवार को निशाना बनाया था। (Surajpur Double Murder Case) इस घटना से पूर्व उन्होने के पुलिस कर्मी पर खौलता हुआ तेल भी फेंक दिया था। बहरहाल मामले में अबतक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गए है उनमें मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत रिंकू सिंह, सीके सिंह, गोल्डी साहू और सूरज साहू का नाम शामिल है।