Uncategorized

Kawardha Loharidih Case Update: लोहारीडीह के शिवप्रसाद की हुई थी हत्या, गृहमंत्री शर्मा बोले- गुनाहगारों पर होगी कार्रवाई, कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

रायपुर/कवर्धाः Kawardha Loharidih Case Update छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। उसने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाया गया था। मध्यप्रदेश पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अब इसे लेकर प्रदेश में सियासत गर्म होती दिख रही है। भाजपा और कांग्रेस नेता इस मामले को लेकर आमने-सामने आ गए हैं।

Read More : Haryana New CM: नायब सैनी होंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक के बड़ा फैसला, शाह की मौजूदगी में फाइनल हुआ नाम 

Kawardha Loharidih Case Update लोहारीडीह मामले को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पहले भी यह बात नहीं थी कि शिवप्रसाद ने आत्महत्या किया है। वह फंदे पर लटका हुआ मृत मिला। षड्यंत्र और सुसाइड एंगल से जांच हो रही थी। अब मामले में नई स्थिति सामने आ गई है। लोहारीडीह मामले पर आगे भी जांच होती रहेगी। गुनाहगार कोई भी हो सजा होकर रहेगी।

Read More : Today News and LIVE Update 15 October : CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू, कई विभागों के अहम प्रस्तावों पर चर्चा जारी 

वहीं इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा कि शिवप्रसाद साहू के मर्डर की बात हम पहले ही कह रहे थे। आज के खुलासे से सरकार और पुलिस पर तमाचा है छग पुलिस के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह उठता है। HM और SP क्यों शिवप्रसाद की मौत को सुसाइड बताते थे? क्या यह सरकार किसी अपराधी को बचाना चाहती थी? उन्होंने प्रशांत साहू के मौत की भी जांच की मांग की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button