Uncategorized

Police officers Leave Cancelled : इस राज्य में पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों की छुट्टियां रद्द.. केवल आपात स्थिति में मिलेगा अवकाश, सामने आई ये वजह

मुंबई। Police officers Leave Cancelled : महाराष्ट्र में 20 नंवबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं। उन्हें केवल चिकित्सा कारणों से एवं आपात स्थिति में छुट्टी मिल सकती है। इस आशय की अधिसूचना पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) छेरिंग दोरजी द्वारा जारी की गयी है। उन्हें विधानसभा चुनाव के वास्ते राज्य पुलिस समन्वय अधिकारी भी बनाया गया है। राज्य में 20 नवंबर को सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

read more : Today Rashifal : आज का दिन इन राशियों के लिए सुखद.. गणेश कृपा से जातकों की किस्मत, धन लाभ की संभावना 

आदेश में कहा गया है कि चुनाव की तैयारी तथा कानून व्यवस्था के मद्देनजर तब तक छुट्टियां नहीं दी जानी चाहिए जब तक कोई कर्मी/अधिकारी के लिए आपात स्थिति न हो। एक अधिकारी ने मंगलवार कहा कि पहले से चिकित्सा छुट्टी पर गये पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को इस अधिसूचना से बाहर रखा गया है।

 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में एक ही चरण में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 22 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी, जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्तूबर को है। इस कड़ी में 30 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, वहीं नाम वापसी के लिए 4 नवंबर आखिरी दिन होगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button