छत्तीसगढ़

डॉ. संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों से संबंधित प्रकरणों पर बिलासपुर रेंज एवं सरगुजा रेंज के जिलों के पुलिस अधिकारियों हेतु किया गया 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन।

* डॉ. संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों से संबंधित प्रकरणों पर बिलासपुर रेंज एवं सरगुजा रेंज के जिलों के पुलिस अधिकारियों हेतु किया गया 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
* नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के आंचलिक इकाई कार्यालय के अधिकारियों द्वारा दिया गया प्रशिक्षण।
*
* बिलासपुर रेंज के कुल 66 तथा सरगुजा रेंज के 08 अधिकारी भौतिक रूप से उपस्थित होकर तथा ऑनलाईन के माध्यम से सरगुजा रेंज के 24 पुलिस अधिकारीगण उपस्थित होकर प्राप्त किये प्रशिक्षण।

* रेंज स्तर पर आयोजित इस कार्यशाला में प्रशिक्षित अधिकारीगण अपने-अपने जिलों में अन्य अधिकारियों को देंगे प्रशिक्षण।

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार मादक पदार्थों से संबंधित प्रकरणों पर पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज के पर्यवेक्षण में बिलासपुर रेंज एवं सरगुजा रेंज के जिलों के पुलिस अधिकारियों के लिए 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का बिलासपुर रेंज मुख्यालय में दिनांक 14 एवं 15 अक्टूबर,2024 को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में बिलासपुर रेंज एवं सरगुजा रेंज के पुलिस अधिकारीगण शामिल हुए।

दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को श्री रजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया तथा दिनांक 15.10.2024 को प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन डॉ, संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा किया गया।

डॉ. संजीव शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि अपराध का मूल कारण नशा है, इस पर प्रभावी कार्यवाही तथा त्रुटिरहित विवेचना के साथ-साथ अपराधियों को अधिकतम सजा हेतु प्रयास किये जाने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने उपरांत जिले में अन्य पुलिस अधिकारियों को भी प्रशिक्षित करने हेतु डॉ. शुक्ला द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित किया गया।

श्री रजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि वर्तमान में युवाओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति के कारण उनकी अपराध में संलिप्तता हो रही है। मादक पदार्थों के प्रकरणों की विवेचना में कोई गलती न हो तथा प्रकरणों में शत-प्रतिशत दोषसिद्धि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षण विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा जो जानकारी दी गई है उसे ग्राह्य कर उसका व्यवहार में उपयोग करने कहा गया।

नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो के आंचलिक इकाई के सहायक निदेशक श्री आर.एस. जोशी द्वारा Current drug trafficking scenario Country & State and Role of NCB, Identification & classification of NDPS and Precursors, Analysis of Aquittals in NDPS cases विषय पर तथा अधीक्षक श्री अनिल कुमार द्वारा Silient feature of NDPS Act, PITNDPS Act, Search seizure & sampling, Drug Disposal विषय पर भौतिक रूप से प्रशिक्षित किया गया। संयुक्त संचालक इंदौर/रायपुर श्री रितेश रंजन द्वारा ऑनलाईन फाइनेंसियल इन्वेस्टीगेशन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में बिलासपुर रेंज के जिलों से सुश्री रमा पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती, श्रीमती मोनिका ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया तथा श्रीमती मधुलिका सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेंज कार्यालय बिलासपुर सहित राजपत्रित/अराजपत्रित स्तर के बिलासपुर रेंज के 66 तथा सरगुजा रेंज के 32 विवेचना अधिकारी लाभान्वित हुए। प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन के अंत में सुश्री रमा पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

Related Articles

Back to top button