छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
ऑनलाइन होगी लास्ट सेमेस्टर परीक्षा, छात्र हित में एनएसयूआई को मिली बड़ी सफलता

भिलाई। शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय की मुख्य वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाए ऑनलाइन पद्धति से आयोजित कराने एनएसयूआई के राष्ट्रीय को-आर्डीनेटर आशीष यादव के नेतृत्व में जिला प्रशासन दुर्ग के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के नाम सौंपा गया था।
जिसमें आज स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई द्वारा नोटिस जारी कर लास्ट सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से लिए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए आशीष यादव ने छात्र-छात्राओं की ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल व स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन सहित छ:ग शासन दुर्ग जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।