कौशल पखवाड़ा, 15 से 28 अक्टूबर तक लगेंगे 8 शिविर*
*कौशल पखवाड़ा, 15 से 28 अक्टूबर तक लगेंगे 8 शिविर*छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर, 14 अक्टूबर/जिले में संचालित केन्द्र तथा राज्य शासन की कौशल विकास योजनाओं के तहत् प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रगति लाने तथा ग्रामीण स्तर के युवाओं तक कौशल प्रशिक्षण की पहुंच बनाने एवं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित कराकर उन्हें रोजगार/स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिले में दिनांक 14 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक शिविर लगाकर कौशल प्रशिक्षण के लिए नामांकन हेतु कौशल पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ आज सचिव कौशल विकास योजना की अध्यक्षता में विडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से किया गया।विकासखण्डवार लगने वाले शिविर की जानकारी इस प्रकार है।15 अक्टूबर को बिल्हा ब्लॉक के लाईवलीहुड कॉलेज निपनिया, 16 अक्टूबर को मस्तूरी आई.टी.आई. पचपेड़ी मस्तुरी,17 अक्टूबर को कोटा ब्लॉक के अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र रतनपुर,18 अक्टूबर को तखतपुर के ग्राम पंचायत भवन खरकेना,21 अक्टूबर को तखतपुर के नगर पंचायत भवन सकरी, 22 अक्टूबर को डॉ सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी कोटा,23 अक्टूबर को मॉडल आई.टी.आई. कोनी,24 अक्टूबर को आई.टी.आई. खम्हरिया मस्तुरी तथा 28 अक्टूबर को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज निपनिया में पखवाड़ा का समापन होगा। उक्त शिविर सुबह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित होगा। पंजीयन हेतु आधार कार्ड, मोबाईल नंबर एवं पासपोर्ट साईज का फोटो साथ मे लाना अनिवार्य होगा।