छत्तीसगढ़

दिन दहाड़े दो युवतियों पर धारदार हथियार से वार युवतियों की मौत

रायपुर- रायपुर के टिकरापारा थाना इलाके के गोदावरी नगर में दो युवतियों की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया | आनन-फानन में दोनों युवतियों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.घटना के बाद पुलिस ह्त्या का मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है ।

मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है, मृतिका में एक की पहचान की गई है ,उसका नाम मनीषा साहू बताया जा रहा है | मृतिका रायगढ़ जिले की रहने वाली हैं और यहां पिछले दो साल से रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. जबकि दूसरे की शिनाख्त की जा रही है। दोनों युवतियां किराए के एक मकान में रहती थीं. जिस दौरान उनके ऊपर हमला हुआ है उस दौरान वो दोनों घर में ही मौजूद थीं ।

Related Articles

Back to top button