Uncategorized
CG News in Hindi: विचाराधीन बंदी की मौत, कोर्ट परिसर में बिगड़ी थी तबीयत, अस्पताल में तोड़ा दम, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

गरियाबंद: CG News in Hindi जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक विचाराधीन बंदी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कोर्ट परिसर में उसकी तबीयत बिगड़ी थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
CG News in Hindi मिली जानकारी के मुताबिक, विचाराधीन मृतक एक हत्या के मामले में बंदी था और पिछले कुछ समय से जेल में बंद था। पेशी के लिए जब उसे कोर्ट लाया गया, तभी अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी।
जेल पुलिस और स्टाफ ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा हो पाएगा। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।