मुंगेली
संतुलाल सोनकर फिर बैठेंगे नगर पालिका अध्य्क्ष की कुर्सी पर..समर्थकों का बधाई देने का सिलसिला जारी..
संतुलाल सोनकर फिर बैठेंगे नगर पालिका अध्य्क्ष की कुर्सी पर..समर्थकों का बधाई देने का सिलसिला जारी..
मुंगेली/ नगर पालिका में अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर चल रही खींचतान में पूर्व अध्यक्ष संतुलाल सोनकर को हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद यह सवाल उठ खड़ा हुआ था कि क्या वे फिर से अध्यक्ष बनेंगे या फिर हेमेंद्र गोस्वामी अपनी कुर्सी बचाए रखेंगे…
जिस पर अब लगभग विराम लगता नजर आ रहा है,, एक बार फिर उनकी कुर्सी मे बैठने का रास्ता साफ हो गया है,,
मालूम हो कुछ दिनों पहले उन्हें हाईकोर्ट से राहत मिली थी,, हाई कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है, जिससे उनके समर्थकों को उम्मीद थी कि वे फिर से अध्यक्ष बनेंगे और संतुलाल सोनकर अध्य्क्ष पद पुनः बैठने का आदेश कापी आते ही समर्थकों का बधाई देने का सिलसिला जारी..