Uncategorized

*खुरुसबोड़ में धूमधाम से मना गुरुघासीदास जयन्ती, मड़ई में पहुंचे क्षेत्र के सैकड़ो लोग*

*बेमेतरा/देवकर:-* देवकर निकटवर्ती ग्राम खुरुसबोड़ में हर साल की तरह गुरुघासीदास जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान पर्व के पावन अवसर पर सतनाम उपासकों द्वारा गाँव के जैतखाम में परम्परिक पाला चढ़ाकर उत्सव का आगाज किया गया। ततपश्चात गाँव मे मड़ई का आयोजन किया गया। जिसमें इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य कामता गायकवाड़, स्थानीय ग्राम पंचायत खुरुसबोड़ के सरपँच-दौलत सिह राजूपत, सम्मत गायकवाड़, पूर्व निवासी-पंकज सिंह राजपूत, तिलक बंजारे, सन्तोष गायकवाड़, अशोक गायकवाड़, हरीश बंजारे सहित सैकड़ों सतनाम समुदाय के लोग शामिल हुए। नगर देवकर समीपवर्ती ग्राम खुरुसबोड़ के अलावा जामगांव, डेहरी, लालपुर, नवकेशा, सहसपुर, डंगनिया-ख, चोंगी खपरी, खिसोरा, राखी-जोबा, नारधी, साल्हेपुर, लुक कोहकाबोड़ इत्यादि गाँवो में भव्य रूप से गुरुघासीदास जयन्ती मनाया गया।

Related Articles

Back to top button