Uncategorized

Kaithal Road Accident: कैथल हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देगी सरकार, स्वीकृत की गई 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि

हरियाणा।Kaithal Road Accident: हरियाणा के कैथल हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को सरकार ने मुआवजा देने का ऐलान किया है। बताया गया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है। जिमें घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Read More: टीएस सिंहदेव के दर्शन करने उमड़ा जनसैलाब, अलग रूप में नजर आए सरगुजा महराज…जानें 

बता दें कि, हरियाणा के कैथल में शनिवार को दशहरे के दिन एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की जान चली गई थी। वहीं जानकारी के अनुसार, कैथल में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर मुंदड़ी नहर में जा गिरी। जिससे इस हादसे में कार सवार तीन बच्चों और 4 महिलाओं समेत एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई थी। बताया गया था कि, मृतक कैथल के डीग गांव के रहने वाले थे।

Read More: Today News and Live Updates 12 October : दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, देशवासियों को दी दशहरा की शुभकामनाएं 

Kaithal Road Accident: वहीं इस मामले में कैथल DSP ललित कुमार ने बताया था कि, “एक परिवार के 8 सदस्य मेले में जा रहे थे, वे ऑल्टो में सवार थे और मुंदरी के पास गाड़ी गिर गई जिसमें अब तक परिवार के 7 सदस्यों की मौत हो गई है। ड्राइवर अभी जीवित है, एक लड़की लापता बताई जा रही है, हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं। नहर में बचाव अभियान जारी है। जांच जारी है।”

प्रधानमंत्री ने हरियाणा के कैथल में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है। घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे: PMO https://t.co/fZuzb0IanK pic.twitter.com/bHkAfELMgH

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button