*स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत स्वच्छ नीर थीम पर गहन स्वच्छता अभियान चलाकर पेयजल की उपलब्धता एवं टंकियों में पानी की शुद्धता जाँची गई |*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241011-WA0020-3-554x470.jpg)
*स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत स्वच्छ नीर थीम पर गहन स्वच्छता अभियान चलाकर पेयजल की उपलब्धता एवं टंकियों में पानी की शुद्धता जाँची गई |*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर :- 11 अक्टूबर 2024
भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित इस स्वच्छता पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ नीर थीम पर स्टेशनों में पानी की व्यवस्था, आपूर्ति के स्रोत, टंकी के पानी की शुद्धता तथा पीने के पानी के स्थानों का गहन निरीक्षण किया गया। मंडल के सभी कार्यालयों, यूनिटो, रेलवे कॉलोनियों, हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशनों पर सप्लाई किए जाने वाले पानी की व्यवस्था एवं उपलब्ध कराए जा रहे पानी की शुद्धता की जांच की गई। साथ ही मंडल के सभी स्टेशनों पर पेयजल व्यवस्था के आसपास के स्थानों की गहन साफ-सफाई कर यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई । नामित अधिकारियों द्वारा ट्रेनों में साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया तथा पीने के पानी के लिए चेकिंग में उपयोग आने वाले टेस्टिंग किट एवं रसायनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई। साथ ही पेयजल का सदुपयोग करने, पेयजल के स्थानों को गंदगी ना करने, पेयजल के स्थानों को स्वच्छ बनाए रखने में रेल प्रशासन को सहयोग करने की अपील यात्रियों से की गई।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कल दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ प्रसाधन थीम पर बिलासपुर सहित मंडल के सभी स्टेशनों तथा गाड़ियों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाई जाएगी |