छत्तीसगढ़

जिले में दिव्यांगजनों के लिए 19 और 20 दिसम्बर को वृहद स्तर पर आयोजित होंगे शिविर कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

जिले में दिव्यांगजनों के लिए 19 और 20 दिसम्बर को वृहद स्तर पर आयोजित होंगे शिविर
कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज जिला कलेक्टोरेट के मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने विभिन्न निर्माण और विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होने दिव्यांगजनों को जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र की जानकारी प्राप्त की। दिव्यांगजनों को लक्ष्य के अनुरूप चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी नहीं होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और दिव्यांगजनों के लिए जिला चिकित्सालय परिसर में 19 और 20 दिसम्बर को वृहद स्तर पर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होने शिविर में दिव्यांगजनों की जांच और परीक्षण उपरांत चिकित्सा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने दिव्यांगजनों के लिए जारी यूडीआईडी प्रमाण पत्र की भी जानकारी प्राप्त की और आयोजित शिविर में ही यूडीआईडी प्रमाण पत्र जारी करने के भी निर्देश दिये। बैठक में डाॅ. भुरे ने भारत सरकार द्वारा 60 वर्ष की आयु पश्चात वृद्धावस्था सामाजिक सुरक्षा मासिक पेंशन प्रदाय करने हेतु प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एवं प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होने आर्थिक जनगणना की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में उन्होने सामान्य सेवा केंद्र के कार्यो की भी जानकारी प्राप्त की और सामान्य सेवा केंद्र का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने कल्याणकारी संस्थाओं को राशन सामाग्री की उपलब्धता की भी जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होनेे आयुष्मान भारत के तहत निर्धारित लक्ष्यों की जानकारी प्राप्त की और लक्ष्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी तरह अन्य योजनाओं की भी प्रगति की जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री नुपून राशि पन्ना, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आराध्या कमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button