Ratan Tata Pet Dog Goa: रतन टाटा के पार्थिव शरीर से दूर नहीं जा रहा था उनका प्रिय कुत्ता ‘गोवा’.. अंतिम संस्कार में भी पहुंचा, 11 साल का रहा साथ
Ratan Tata’s beloved dog gave him the last farewell: मुंबई। देश के मशहूर उद्योगपति और टाटा एन्ड संस से मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए श्मशान पहुंचे थे। सभी की आँखे नम थी। सरकार के निर्देशानुसार उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। आखिरी लम्हों में उनके पार्थिव देह को तिरंगे से लपेटा गया था।
प्रिय कुत्ते ‘गोवा’ ने भी दी विदाई
Ratan Tata’s beloved dog gave him the last farewell: वही रतन टाटा के निधन के बाद उनके प्रिय कुत्ते ‘गोवा’ ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जब गोवा अपने मालिक के अंतिम दर्शन करने पहुंचा तो वहीं बैठ गया। वह काफी देर तक बैठा रहा और रतन टाटा को निहारता रहा। केयरटेकर ने बताया कि यह 11 साल से हमारे साथ है। रतन टाटा उससे बहुत प्यार करते थे। कुत्ते का नाम गोवा इसलिए है क्योंकि उसे गोवा से लाया गया था। इसलिए इसका नाम गोवा रख दिया गया।
Ratan Tata’s beloved dog gave him the last farewell: गौरतलब है कि, बुधवार की शाम रतन टाटा ने मुंबई के मशहूर ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। 86 वर्षीय रतन टाटा कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिसके बाद उन्हें आईसीयू में दाखिल किया गया था। उनके निधन पर देश दुनिया से लगातार श्रद्धांजलि दी जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अलग-अलग ट्वीट कर उनके निधन पर दुःख जताया था।
Ratan Tata’s adopted dog, Goa, attended his last rituals. A final goodbye to a remarkable man—we will miss you! This shows just how much love you had for these furry friends. #RatanTata #RememberingRatanTata#DOGS pic.twitter.com/xJbTxM4qvU
— Vidit Sharma (@TheViditsharma) October 10, 2024
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो