Uncategorized

Ratan Tata Passed Away : रतन टाटा के निधन से शोक में डूबा पूरा देश, उनके आवास पर लाया गया पार्थिव शरीर, देखें वीडियो

मुंबई: Ratan Tata Passed Away : टाटा समूह के मानद चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। रतन टाटा के निधन की खबर सुनकर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। उद्योगपति रतन टाटा का पार्थिव शरीर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया, उन्हें कोलाबा स्थित उनके आवास पर ले जाया गया।

read more : Rashifal : आज नवरात्रि का आठवां दिन.. इन राशियों की लगेगी नैया पार, जातकों को हर कार्य में मिलेगी सफलता 

उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “रतन टाटा न केवल एक बहुत सफल उद्योगपति थे, बल्कि देश और समाज के लिए जिस तरह से उन्होंने काम किया, उसके कारण वे एक बड़ी शख्सियत भी थे। उन्होंने न केवल सफल उद्योग स्थापित किए बल्कि एक ट्रस्ट, एक ब्रांड स्थापित किया, जिसने हमारे देश को वैश्विक छवि दी… एक बहुत बड़े दिल वाला व्यक्ति आज हमें छोड़कर चला गया, यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है।”

#WATCH | Mumbai: On the demises of Industrialist Ratan Tata, Maharashtra Dy CM Devendra Fadnavis says, “Ratan Tata was not only a very successful industrialist, but also a bigger personality because of the way he worked for the country and society. He has not only set up… pic.twitter.com/WOI4SJ5tGF

— ANI (@ANI) October 9, 2024

 

रतन टाटा के निधन पर उपराष्ट्रपति ने जताया दुख

भारत के उपराष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि, रतन टाटा के निधन से बहुत दुःख हुआ है – भारतीय उद्योग जगत की एक बड़ी हस्ती, जिनका आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान भारत और उसके बाहर के उद्यमियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा। गहरी प्रतिबद्धता और करुणा के व्यक्ति, उनके परोपकारी योगदान और उनकी विनम्रता उनके द्वारा अपनाए गए चरित्र को सटीक रूप से दर्शाती है। भारतीय उद्योग जगत के ‘दिग्गज’ के रूप में एक स्थायी विरासत को पीछे छोड़ते हुए, भारत उन्हें बहुत याद करेगा। मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और पूरे टाटा समूह के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूँ। ओम शांति।”

Vice-President of India tweets, “Deeply pained by the passing away of Shri Ratan Tata Ji- a towering figure of Indian industry, whose contributions towards building a self-reliant Bharat will forever be an inspiration to entrepreneurs in India and beyond. A man of deep… pic.twitter.com/eir08SNrDs

— ANI (@ANI) October 9, 2024

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button