Waqf Amendment Bill Passed In Rajya Sabha: देर रात राज्यसभा में भी पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, जानें पक्ष-विपक्ष में पड़े कितने वोट

दिल्ली: Waqf Amendment Bill Passed In Rajya Sabha: संसद ने वक्फ संशोधन बिल को मंजूरी दे दी है। राज्यसभा में 12 घंटे से अधिक की लंबी चर्चा के बाद, देर रात 2:32 बजे इस विधेयक को पारित किया गया। वोटिंग के दौरान 128 सांसदों ने बिल के पक्ष में और 95 ने विरोध में मतदान किया। इससे पहले, लोकसभा में यह विधेयक पहले ही पारित हो चुका था।
Waqf Amendment Bill Passed In Rajya Sabha: सत्ता पक्ष ने इसे राष्ट्रीय हित में लिया गया ऐतिहासिक निर्णय बताया, जबकि विपक्ष ने इसे संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ करार दिया। बिल पर चर्चा के दौरान सदन में तीखी बहस भी देखने को मिली। राज्यसभा में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार दोपहर 1 बजे वक्फ संशोधन बिल पेश किया।
Waqf Amendment Bill Passed In Rajya Sabha: मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने संबोधन में 2006 में आई सच्चर कमिटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि 2006 में देश में 4.9 लाख वक्फ संपत्तियां थीं, जिनसे सालाना 163 करोड़ रुपये की आय होती थी। आज वक्फ संपत्तियों की संख्या 8.72 लाख हो गई है। अगर इन संपत्तियों का सही ढंग से प्रबंधन किया जाए, तो इससे हजारों करोड़ रुपये की आमदनी हो सकती है। इस आमदनी का लाभ गरीब मुसलमानों और समाज के जरूरतमंद तबकों को मिल सकता है। राज्यसभा में बिल पारित होने के साथ ही अब यह कानून बनने की दिशा में आगे बढ़ गया है।