बी लिब योग्यताधारियों की ग्रंथपाल के पद पर होगी पदोन्नति
कोंडागाँव । जिला मुख्यालय कोंडागांव में शिक्षक एलबी संवर्ग के बी लिब डिग्रीधारी शिक्षक ग्रंथपाल के पद पर पदोन्नति हेतु छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाअध्यक्ष ऋषिदेव सिंह से मुलाकात कर संघ को पहल करने की अपील की। सहायक शिक्षक एलबी जो बी लिब डिग्री धारी है, उन्हें प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, शिक्षक के अलावा ग्रंथपाल के पद पर भी पदोन्नति दिया जा सकता है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि संघ द्वारा निरंतर शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय एवं एलबी संवर्ग के मांगों के लिए उच्चाधिकारियों से संपर्क कर हल निकालने का प्रयास किया गया। जिसके फलस्वरूप कई साथियों की पदोन्नति, नियमितीकरण, परीक्षा अनुमति, आहरण संवितरण अधिकार इत्यादि मांगों का समाधान हुआ, परंतु कई मुद्दे ऐसे हैं जिनका निराकरण किया जाना शेष है । प्रदेश, संभाग एवं जिला स्तर पर वरिष्ठता सूची का प्रकाशन दावा आपत्ति कर पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ किया जा रहा है। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव द्वारा सहायक शिक्षक से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक, शिक्षक एवं ग्रंथपाल के पद पर पदोन्नति हेतु जिला स्तरीय सहायक शिक्षक एलबी शिक्षक की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन भी किया जा चुका है।
ग्रंथपाल के पद पर पदोन्नति प्रदान करने हेतु बी लिब पात्रताधारियों की पहली बैठक जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह के साथ हुई, जिसमें आई टी सेल प्रभारी अशोक कुमार साहू, गोविंद सिंह ठाकुर, सुरेंद्र कुमार देवांगन, शत्रुघ्न महिलांगे, दिग्विजय चौहान आदि उपस्थित रहे ।