छत्तीसगढ़
कोरबा–रायपुर–कोरबा हसदेव एक्सप्रेस में स्थायी कोच की सुविधा”*
*कोरबा–रायपुर–कोरबा हसदेव एक्सप्रेस में स्थायी कोच की सुविधा”*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर–09 अक्टूबर, 2024
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व मेला, दिपावली एवं छठ पूजा में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन के द्वारा अनेक गाडियों में अस्थायी / स्थायी कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है । इसके साथ ही साथ *दिनांक 16 अक्टूबर, 2024 से 18249/18250 रायपुर-कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस, दिनांक 13 अक्टूबर, 2024 से 18251/18252 कोरबा –रायपुर –कोरबा हसदेव एक्सप्रेस ट्रेनों में एक –एक सामान्य कोच की सुविधा स्थायी रूप से प्रदान की जा रही है ।*