Ludhiana Jagran Incident Video: माता के जगराता के दौरान बड़ा हादसा, मंच गिरने से दो महिलाओं की मौत, वीडियो देखकर आपका भी दहल जाएगा दिल
नई दिल्ली: Ludhiana Jagran Incident Video पूरे देशभर में नवरात्रि का पर्व चल रहा है और ऐसे में जगह जगह पर माता का जागरण आयोजित हो रहा है। वहीं दूसरी ओर एक भयावह घटना हो गई है। जहां दो महिलाओं की मौत हो गई है। दरअसल, पंजाब में नवरात्रि के अवसर पर जागरण का आयोजन किया गया था। इस दौरान माता के भक्त एकत्रित होकर भजन गा रहे थे। तभी एक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि जागरण के दौरान आंधी आ गई। मंच के ऊपर लाइट के लिए लगाया गया स्टैंड गिर गया। जिसमें नीचे दो महिलाएं दब गई और दोनों महिलाओं की मौत हो गई। जबकि इस घटना में 15 लोग घायल हो गए।
Ludhiana Jagran Incident Video जानकारी के अनुसार, घटना पंजाब के लुधियाना में हुआ है। दरअसल, यहां हंबड़ा रोड़ स्थित गोविंद गोधाम के पास द्वारिका एन्क्लेव इलाके में नवरात्रि के अवसर पर माता का जागरण किया जा रहा था। इसी दौरान आंधी आ गई, जिससे जागरण में स्टेज की सपोर्ट के लिए लगाए गए स्टैंडिंग पिल्लर गिर गई। पिल्लर की चपेट में आने से दो महिला दब गई। जिसके बाद आनन फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जबकि घायलों में से कई लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे गई। जबकि कुछ लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है। घायलों में अधिकतर बच्चों के शामिल होने की सूचना है। फिलहाल पुलिस अभी इस हादसे की गहनता से तहकीकात कर रही है।
पंजाब के लुधियाना में जागरण के दौरान एक दर्दनाक घटना घटित हुई, जिसमें मंच के टूट जाने से लोहे का फ्रेम नीचे गिर गया !!
जिसमें दो महिलाओं की दबकर मौत हो गई, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है pic.twitter.com/BUFRxEjdjp
— जनाब खान क्राइम रिपोर्टर (@janabkhan08) October 9, 2024