खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आज लगेगा 4 वार्डो में मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविर , Today mobile medical unit camp will be held in 4 wards

दुर्गं। सोमवार 9 अगस्त को नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविर वार्ड 37 आज़ाद वार्ड,कब्रिस्तान के पीछे, वार्ड 54 पोटियाकला,आबादी पारा,वार्ड 60 कातुलबोड,कातुलबोड चौक के पास, वार्ड 58 उरला, बीड़ी कॉलोनी में प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगेगा। शिविर स्थल पर डॉक्टर द्वारा इलाज,लैब टेस्ट, दवा वितरण निशुल्क दिया जावेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन समस्त जनसाधारण को सूचित करें कि वे मास्क लगाकर तथा अपना श्रमिक/मजदूर कार्ड शिविर स्थल पर लेकर आये और इस शिविर का लाभ लें।