प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के 33019 हितग्राहियों के खाते में आई पहली किश्त की राशि शुरू हुआ भूमिपूजन
*प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के 33019 हितग्राहियों के खाते में आई पहली किश्त की राशि शुरू हुआ भूमिपूजन*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर, 08 अक्टूबर 2024/ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए स्वीकृत आवासों का जिले के विभिन्न विकासखंड के गांवों में भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। जिले के मस्तूरी, कोटा ,तखतपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में भूमिपूजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2024- 25 में 36643 आवासों को स्वीकृति मिली है। बिल्हा ब्लॉक में 9562, कोटा में 9243, मस्तूरी में 11699 और तखतपुर ब्लॉक में 6139 आवास स्वीकृत किए गए हैं। योजना के तहत 33019 हितग्राहियों को अपने खाते में पहली किश्त की राशि प्राप्त हुई है।