नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ मेले के दौरान दर्शनार्थियों के लिए डोंगरगढ एवं रायपुर के बीच मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा आज से
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241008-WA0006-780x470.jpg)
*नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ मेले के दौरान दर्शनार्थियों के लिए डोंगरगढ एवं रायपुर के बीच मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा आज से ।*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर – 07 अक्टूबर’ 2024
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व (दिनांक 03 से 12 अक्टूबर, 2024 तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्रारा गाडियों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है ।
इसी प्रकार आज से डोंगरगढ एवं रायपुर के बीच एक मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दिनांक 07 से 12 अक्टूबर, 2024 तक प्रदान की गयी है । जो इस प्रकार है :-
*08766/08767 डोंगरगढ़-रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेजर स्पेशल की सुविधा प्रदान की गयी है जिसकी समय सारणी इस प्रकार है :-*👇🏻