दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिकों की मांगों को लेकर यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

भिलाई | लोकतान्त्रिक इस्पात एवं इंजीनियरिंग मजदूर यूनियन द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र में ज़न स्वास्थ्य सुविधाओं एवं उत्पादन से जुड़े ठेका श्रमिक के ज्वलंत मांग समय वेतन और सालाना बोनस को लेकर मुख्य महा प्रबंधक नगर सेवाएं विभाग बीएसपी एवं महाप्रबंधक IR- ठेका प्रकोष्ठ को ज्ञापन दिया गया।

यूनियन के मांग पत्र के माध्यम से कहा कि बीएसपी के उत्पादन से जुड़े श्रमिक के जन सुविधाओं शुद्ध पेयजल, सीवरेज सफ़ाई एवं डोर – डोर कचरा संग्रहण मे लगे कामगारों को मासिक वेतन कभी भी घोषित समय हर माह की 7-10 तारीख किया जाना हैं, लेकिन ठेका एजेन्सी और प्रबंधक की मिलीभगत से कभी भी निधारित तिथि में भुगतान नहीं होता। इसकी शिकायत लगातार यूनियन प्रबंधक को सूचित किया जाता रहा हैं। दूसरी तरफ डोर-डोर सफाई संग्रहण कामगारों को ना  न्यूनतम वेतन,ना AWA की राशि का भुगतान ठेका एजेन्सी द्वारा दिया जाता हैं इस लूट पर नगर सेवाएं विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कोई कदम नहीं उठाते।

वही बीएसपी में उत्पादन से जुड़े ठेका श्रमिक को भी पूरा वेतन नहीं दिया जाता और बोनस के नाम पर मात्र 1500- 2000 दिया जाता हैं। यूनियन इन पूरे गम्भीर मुद्दे पर ज्ञापन के माध्यम  प्रबंधन से मांग के साथ चेतावनी दी हैं कि इन मांगों पर सक्रियता से पहलकदमी नहीं ली गई तो कामगार आंदोलन को बाध्य होंगी जिसकी पूरी जवाबदेही बीएसपी प्रबंधक की होंगी। आज के प्रदर्शन में केंद्रीय महासचिव सुरेंद्र महंती, अध्यक्ष देवेंद्र सोनी, संगठन सचिव जय प्रकाश नायर, अभिशेष यादव, राजेश्वर साहू कुमार भारद्वाज, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा से कलादास डहरिया, संदीप पटेल, छत्तीसगढ़ मातृ शक्ति से चंद्रकला तारम, दिनेश्वरी भुवरी, उमा सिंह, कनक लता नाग, हाउस लीज संघर्ष समिति सेभुनुराम ठाकुर, नारद साहू, कृष्य में तुकाराम देशलहरा, इलेक्ट्रानिक मूडी, टी.के. सिन्हा, गुरुमूर्ति, सुरेश दलाई, कृष्णा देशलहरे, अजय कोशिश, खोजलाल बंजारे, सुधार, डोमेश भर्ती, रोशन सोनवावाणी, सेवक राम, दीपक कुमार कोसरे, अविनाश कुमार

टंडन, शंकर, अरुण मार्कंडेय, गांधीराजा, मानेश्वर,राकेश, करण, नारायण, दुर्वासा कुमार, रूपेश कोसरे, आशा राम,विनय,राजेश कुमार, अश्वनी, हेमलाल जांगधे, महेंद्र कुमार चौधरी, रमाकांत कुमार, हीरामन जांगधे, राजेश कुमार, ब्रह्मचरण ,बृहस्पति लाल,दुर्गाप्रसाद बंजारे,भूष्ण लाल,राधनु रेड्डी,डोमेट्रो,संतु बंजारे,भूपधर कुमार,रेकांत कुमार आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button