Police Raid On Firecracker Factory: शहर के 5 पटाखा फैक्ट्री में पुलिस की दबिश, 25 हजार सुतली बम समेत 60 किलो बारूद किया जब्त
बैतुल।Police Raid On Firecracker Factory: मध्य्प्रदेश के बैतुल में साईंखेड़ा थानाक्षेत्र के रेहड़वा गांव में पुलिस ने 5 अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा है। जहां बड़े स्तर पर पटाखों का निर्माण किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने 25 हजार सुतली बम और 60 किलोग्राम बारूद बरामद किए हैं। पुलिस की इस रेड से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बताया गया कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर आरोपी फैक्ट्री में अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर पटाखा बना रहा थे। जिससे आसपास के इलाके में अनहोनी हो सकती थी। पुलिस की रेड में मौके पर 11 मजदूर और मजदूर में 2 नाबालिग भी शामिल मिले। बताया गया कि, इसका लाइसेंस अनिल दरवाई के नाम पर है लेकिन अनिल दरवाई के भाई इस फैक्ट्री का संचालन कर रहा था।
Police Raid On Firecracker Factory: इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 25 हजार सुतली बम और 60 किलोग्राम बारूद बरामद किए हैं। बताया गया कि यह पूरा मामला साईंखेड़ा थानाक्षेत्र के रेहड़वा गांव का है। फिलहाल पुलिस इस मामले में राजेश दरवाई गिरफ्तार कर चुकी है और दूसरे भाई अनिल की तलाश जारी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp