SBI Vacancy 2024: एसबीआई में इन पदों पर बिना परीक्षा होगी भर्ती, ऐसे करें अप्लाई, यहां जानें और भी जरूरी डिटेल…

SBI will be recruited without examination: नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। खासकर बैंक में नौकरी करने वाले इच्छुक युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर पद पर भर्ती करने जा रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- sbi.co.in. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Read more: Irfan Solanki: आगजनी कांड में सपा विधायक को बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा…
वहीं जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदावार इन पदों के लिए आवेदन 27 जून तक Apply कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून, 2024 तय की गई है। कुल 150 ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर पदों पर भर्ती की जाएगी।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 23 से 32 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट रहेगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। मिले सभी आवेदनों को योग्यता और अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
इंटरव्यू
इस पद के लिए इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। साक्षात्कार में योग्यता अंक बैंक द्वारा तय किया जाएगा। इस संबंध में किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं होगा।
शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (कोई भी विषय) और आईआईबीएफ द्वारा फॉरेक्स में प्रमाणपत्र आवश्यक है।
मेरिट सूची
इस पद के लिए चयनित मेरिट सूची केवल साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर घटते क्रम में तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
SBI will be recruited without examination: सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क 750 रुपए भुगतान करना होगा। SC/ST/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क/सूचना शुल्क लागू नहीं है।
ऐसे करें आवेदन
— अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट- sbi.co.in/web/careers. पर जाना होगा।
— विज्ञापन के अंतर्गत ‘नियमित आधार पर विशेषज्ञ संवर्ग के अधिकारियों की भर्ती’ पर क्लिक करें।
— अब APPLY लिंक पर Click करें।
— रजिस्टर करके आवेदन करें।
— फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
— आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।