छत्तीसगढ़
अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

अधिकारी-कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन
कवर्धा, 02 अक्टूबर 2021। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर को आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित गांधी प्रतिमा एवं स्वर्गीय श्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कवर्धा एसडीएम श्री विनय सोनी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन एवं संदेश आज भी प्रासंगिक एवं अनुकरणीय है। उनके आदर्शों को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चंद्रा, अधीक्षक श्री राजेन्द्र धुर्वे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।