Uncategorized

#SarkarOnIBC24 : बंगाल में फिर ‘बवाल’, 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद मर्डर

कोलकाता : West Bengal Rape-Murder Case : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि ऐसी एक और घटना से बंगाल उबल पड़ा। दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में 10 साल की बच्ची से रेप के बाद उसका मर्डर कर दिया गया। जिसके खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़का और भीड़ ने एक पुलिस चौकी को फूंक दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची 4 अक्टूबर को ट्यूशन से नहीं लौटी और 5 अक्टूबर को उसका शव बरामद हुआ। CM ममता बनर्जी ने आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज करने और 3 महीने के भीतर फांसी देने की बात कही। वहीं विपक्ष ने ममता सरकार पर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : ‘BJP का डबल इंजन फेल हो गया’, Delhi के पूर्व CM Arvind Kejriwal का बड़ा बयान 

West Bengal Rape-Murder Case :  बच्ची की मौत मामले में परिवार ने कई दावे किए हैं। बच्ची की चाची ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि उसके शरीर पर कई चोटें थीं। हाथ-पैर टूटे हुए थे। परिवार ने पुलिस पर मामले को नजरअंदाज करने का भी आरोप लगाया। चाची ने बताया कि बच्ची 4 अक्टूबर को ट्यूशन गई थी। वापस लौटते समय लापता हो गई। उसके पिता ने बच्ची को हर जगह ढूंढने की कोशिश की लेकिन जब वह उसे नहीं ढूंढ पाए तो महिस्मारी पुलिस चौकी गए। हालांकि, वहां पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और जयनगर थाने जाने को कहा।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : नक्सल हिंसा प्रभावित राज्यों की कल Delhi में बैठक, CM Vishnu Deo Sai दिल्ली रवाना 

West Bengal Rape-Murder Case :  वहीं, CM ममता बनर्जी ने कहा- पुलिस को इस मामले में POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज करना चाहिए। दोषियों को 3 महीने के भीतर मृत्युदंड मिले ये तय किया जाए। दरअसल, जयनगर के कृपाखाली इलाके के कुलटाली थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने 5 अक्टूबर को बच्ची का शव बरामद किया था। वह चौथी क्लास की छात्रा थी। परिवार ने बच्ची से रेप के बाद मर्डर का आरोप लगाया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button