देश दुनिया
चीन में H3N8 बर्ड फ्लू से इंसान के संक्रमित होने का पहला मामला आया सामने

बीजिंग. कोरोना वायरस के कहर के बीच चीन में बर्ड फ्लू के H3N8 स्ट्रेन से इंसान के संक्रमित होने का पहला मामला सामने आया है. चीन के स्वास्थ्य प्रशासन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य प्रशासन बताया कि हेनान प्रांत के एक 4-वर्षीय लड़के में बुखार और अन्य लक्षणों के सामने आने के बाद उसमें इस वेरिएंट की पुष्टि हुई. हालांकि, संक्रमण का अन्य लोगों में फैलने का खतरा कम है.