छत्तीसगढ़

अधोसंरचना विकास कार्य के अंतर्गत बिलासपुर रेल मंडल के बीरसिंहपुर स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने के लिए बीरसिंहपुर यार्ड मॉडिफ़िकेशन का कार्य दिनांक 03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर’ 2024 तक किया जा रहा है ।

अधोसंरचना विकास कार्य के अंतर्गत बिलासपुर रेल मंडल के बीरसिंहपुर स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने के लिए बीरसिंहपुर यार्ड मॉडिफ़िकेशन का कार्य दिनांक 03 अक्टूबर से 11 अक्टूबर’ 2024 तक किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में दिनांक 04/10/2024 को 01 प्वाइंट एण्ड क्रासिंग को रिमूव किया गया तथा 01 प्वाइंट एण्ड क्रासिंग को स्थापित किया गया । इसके साथ ही 22 वेल्डिंग कार्य, 06 ग्लुड ज्वाइंट, 50 मीटर नई रेल लाइन के साथ पुरानी लाइन नंबर 05 की लिंकिंग कार्य किया गया ।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बीरसिंहपुर यार्ड में प्रातः 12.45 बजे से सायंकाल 06.45 बजे तक 6 घंटे के ब्लॉक में यार्ड मॉडिफ़िकेशन कार्य संपादित किया गया, जिसमें 02 प्वॉइंट एण्ड क्रासिंग, 01 एसीजे एवं 06 ग्लुड ज्वाइंट की स्थापना, 200 मीटर प्लेन ट्रैक का डिस्मेंटलिंग, 24 वेल्डिंग, 02 क्रॉस ओवर को कनेक्टिंग करने आदि के कार्य संपादित किए गए ।

इन कार्यों के दौरान विभिन्न प्रकार के ट्रैक मशीनो द्वारा टैपिंग, ट्रैक बिछाने, प्वाइंट एण्ड क्रासिंग लगाने आदि के कार्य लगातार किए जा रहे है।
बीरसिंहपुर यार्ड में यार्ड मॉडिफ़िकेशन का कार्य प्रगति पर है ।

Related Articles

Back to top button