छत्तीसगढ़

e-Sakshya एवं IO Mitaan app के बेहतर उपयोग हेतु आयोजित की गई रेंजस्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला।

* *e-Sakshya एवं IO Mitaan app के बेहतर उपयोग हेतु आयोजित की गई रेंजस्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला।*
* *Online प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षित हुए रेंज के 600 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी।*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट…
बिलासपुर रेंज अंतर्गत जिलों में e-Sakshya एवं IO Mitaan एप्लीकेशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आज दिनांक 04.10.2024 को सी.सी.टी.एन.एस. शाखा पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के सहयोग से रेंज के जिलों के राजपत्रित अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों और विवेचकों सहित सी.सी.टी.एन.एस. ऑपरेटरों को प्रशिक्षित किये जाने एकदिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस एकदिवसीय ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि 01 जुलाई 2024 से 03 नवीन कानूनों के प्रभावी होने के पश्चात ई-साक्ष्य का महत्व बढ़ गया है। नवीन कानून लागू होने के पश्चात आपराधिक प्रकरणों में इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से साक्ष्यों का एकत्रीकरण, पीड़ित व गवाहों का कथन, तलाशी व जप्ती के दौरान वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी का प्रावधान अनिवार्य किया गया है। इस सब कार्यों को संपादित करने में विवेचकों के सहयोग के लिये राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) ने e-Sakshya एप्लीकेशन विकसित किया है, जो आपराधिक मामलों में ऑनलाईन और ऑफलाईन मोड में साक्ष्य रिकॉर्ड करने और संरक्षित करने एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सहायता करता है। e-Sakshya application के माध्यम से रिकॉर्ड और संरक्षित किये गये साक्ष्यों को e-Sakshya Portal के माध्यम से Cloud में अपलोड की गई वीडियो, फोटो व सर्टिफिकेट को देखा जा सकता है और इन्हें डाउनलोड भी किया जा सकता है। इसी प्रकार पुलिस मुख्यालय के द्वारा CCTNS (Crime and Criminal Tracking Network System) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये यो Mitaan एप्लीकेशन विकसित किया गया है, जिसमें अपराध की विवेचना में महत्वपूर्ण जानकारियों को मोबाईल के माध्यम से सरलीकृत ढंग से एकत्रित किया जा सकता है। उक्त दोनों एप्लीकेशन e-Sakshya एवं IO Mitaan का प्रभावी उपयोग करते हुए प्रत्येक विवेचक आपराधिक प्रकरणों में अनिवार्य रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करें।

इस प्रशिक्षण कार्यशाला में सी.सी.टी.एन.शाखा, तकनीकी सेवायें, पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ की ओर से अधिकारीगण श्री सत्यप्रकाश उपाध्याय, श्री शेखर देवनाथ एवं श्री पुरूषोत्तम वर्मा के द्वारा e-Sakshya एवं IO Mitaan एप्लीकेशन के सहज उपयोग के संबंधी प्रभावी प्रस्तुति दी गई तथा कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की शंकाओं का समाधान किया गया।

इस एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला को सम्पन्न कराये जाने में श्रीमती दीपमाला कश्यप, पुलिस अधीक्षक(विशेष शाखा), बिलासपुर का विशेष सहयोग रहा। प्रशिक्षण कार्यशाला में रेंज अंतर्गत जिलों के राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी, विवेचक एवं सी.सी.टी.एन.एस. ऑपरेटर सहित कुल 600 प्रतिभागी तथा पु.म.नि.कार्या. बिलासपुर रेंज से अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, उप पुलिस अधीक्षक श्री विकास पाटले उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button