Deepak Baij on Dantewada Naxal Attack: दंतेवाड़ा नक्सल मुठभेड़ का श्रेय लेने आगे आए PCC चीफ दीपक बैज, कहा- ये कांग्रेस के किए कामों का ही नतीजा है कि 30 से ज्यादा नक्सली मारे गए
रायपुर: Deepak Baij on Dantewada Naxal Attack: नरायणपुर- दंतेवाड़ा सीमा पर हुए नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मुखबिरों से सूचना मिलने के बाद से अधिकारियों बड़े ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी थी और महज 4 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ के बेस्ट 1000 जवानों की टीम खड़ी कर दी। वहीं, जंगल में गए जवानों और नक्सलियों के बीच करीब 2 घंटे तक लगातार मुठभेड़ होती रही। जवानों ने नक्सलियों को ऐसे घेरा था कि बचकर निकल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था। नक्सलियों के खिलाफ ये अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है, जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है। वहीं, नक्सली घटना पर सियासी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है।
Deepak Baij on Dantewada Naxal Attack: दअरसल नरायणपुर- दंतेवाड़ा सीमा पर हुए नक्सली मुठभेड़ पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि निश्चित रूप से 30 से ज्यादा नक्सली ऑपरेशन के दौरान मारे गए हैं। टारगेट एनकाउंटर है, तो सेना को शुभकामनाएं। उन्होंने अमित शाह की नक्सलियों के खात्मे की रणनीति को लेकर कहा कि अमित शाह अचानक से नहीं आए है वो तो 10 साल से हैं।
उन्होंने इस बड़े नक्सली ऑपरेशन का श्रेय कांग्रेस को देते हुए कहा कि कांग्रेस शासन के कार्यकाल के दौरान बस्तर में कई कैंप स्थापित किए गए हैं, जिसका नतीजा आपके सामने है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने बस्तर के लोगों के लिए काम किया है, जिसका परिणाम आज मिल रहा है।
बता दें कि इस साल बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 171 नक्सलियों को मार गिराया गया है। बस्तर क्षेत्र में दंतेवाड़ा और नारायणपुर सहित 7 जिले शामिल हैं। उधर, 11 दिन में यह तीसरी मुठभेड़ है। 24 सितंबर को भी सुकमा जिले में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान एनकाउंटर में 2 नक्सलियों को ढेर किया गया था। हालांकि दोनों शव को उनके साथी अपने साथ ही ले गए।