केंद्रों में बारदाने की किल्लत की वजह से धान खरीदी पूरी तरह से प्रभावित

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ पेंड्रा- क्षेत्र की धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की किल्लत की वजह से धान खरीदी पूरी तरह से प्रभावित है। दूर-दूर से आए कृषक केंद्र की हालत को देखकर धान लेकर वापस जाने के लिए विवश हो रहे हैं। इस संबंध में मंगलवार को किसानों ने एसडीएम से शिकायत किया जिस पर उन्होंने शीघ्र ही सभी केंद्र में बारदाने उपलब्ध कराने की बात कही।
पेंड्रा धान खरीदी केंद्र सहित नवागांव, कोड़गार, कोटमी इन चार लैंपस में क्षेत्र के पंजीकृत किसानों का धान शासन के द्वारा खरीदा जाता है परंतु बारदाने की कमी की वजह से टोकन कटने के बावजूद भी किसानों को धान खरीदी केंद्र लेकर आने के बाद केंद्रों से वापस होना पड़ रहा है। वहीं मंगलवार को फिर पेंड्रा के धान खरीदी केंद्र में लगभग बीस से अधिक बड़े किसानों को बारदानो की कमी बताकर वापस लौटा दिया गया। इसके कारण कृषक परेशान होकर रह गए। उनका कहना है एक ओर शासन की मंशा किसानों को अधिक सुविधा दिलाने की है वहीं अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसके कारण लोगों को शासन की सुविधा से वंचित होना पड़ जाएगा। धान खरीदी 31 जनवरी तक होने के कारण कृषक शीघ्रता से अपनी धान को बेचना चाहते हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117