छत्तीसगढ़

तोखन साहू : *पीएम आवास योंजना के तहत निर्धन परिवार के पक्के आवास का सपना हो रहा सच* *केंद्र व प्रदेश सरकार हर समाज के हर तबके के लिए कार्य कर रही है : कौशिक* *केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत 9422 आवास का किया भूमिपूजन*

तोखन साहू : *पीएम आवास योंजना के तहत निर्धन परिवार के पक्के आवास का सपना हो रहा सच*
*केंद्र व प्रदेश सरकार हर समाज के हर तबके के लिए कार्य कर रही है : कौशिक*
*केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत 9422 आवास का किया भूमिपूजन*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धारमलाल कौशिक बिल्हा विधानसभा अंतर्गत ग्राम सरवानी में ब्लॉक स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आयोजित भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू व प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी के संग शामिल हुए। इस अवसर पर बिल्हा विकासखंड में 9422 नए आवासों का सामूहिक भूमिपूजन किया, जिसकी कुल लागत ₹11306.40 लाख आंकी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा सभी लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रथम किस्त के रूप में ₹40 हजार की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। अब ग्रामीणजन अपने सपनों का घर स्वयं बना सकते हैं।
ग्रामीणों ने इस योजना के तहत मिलने वाले सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्धन परिवारों का पक्के आवास का सपना साकार हो रहा है, अब उन्हें कच्चे मकान से होने वाली दिक्कतों से मुक्ति मिल रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् देश के गरीब और बेघर लोगों को घर बनवाने के लिए सहायता राशि दी जाती है और इस राशि की मदद से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिक खुद का घर बनाने में सक्षम हो रहे हैं, इस योजना के द्वारा बेघर और गरीब नागरिकों को आवास देने का कार्य सरकार के द्वारा लगातार किया जा रहा है।

इस अवसर पर श्री कौशिक ने कहा कि पीएम योजना के कारण निर्धन परिवार अपना घर बनाने में शासन की ओर से महत्वपूर्ण सहायता मिल रही है। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत लाभार्थियों को निशुल्क घर दिया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के हर तबके के लिए कार्य कर रही है। उनके जीवन को सुगम बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा आपका अधिकार है। केंद्र एवं राज्य सरकार हर समाज के हर तबके के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऐसे लोगों को आवास दिया जा रहा है। जो बेघर है। जो हर व्यक्ति के जीवन की पहली प्राथमिकता है। अपने घर का एक सपना होता है। इस अवसर पर भाजपा कार्यक्रतागण एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button