संरक्षा के सजग प्रहरी को महाप्रबंधक, सुश्री नीनु इटियेरा ने सम्मानित किया
*संरक्षा के सजग प्रहरी को महाप्रबंधक, सुश्री नीनु इटियेरा ने सम्मानित किया ।*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर: 04 अक्टूबर, 2024
रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है । सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है । इसी कड़ी में आज दिनांक 04 अक्टूबर’2024 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत संरक्षा कोटि के 06 कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा के द्वारा सम्मानित किया गया ।
नागपुर रेल मण्डल के श्री सुनील हुसैन मेश्राम, ट्रैक मेंटेनर-III / तारसा ने जब अपने कार्यस्थल DTM-37 के तरफ जा रहे थे तो उन्होने तारसा-चाचेर के बीच किलोमीटर 1088/16-14 पर एक वेल्ड विफलता का पता चला । उन्होने रेल के फ्लेंज में क्रैक देखा एवं लाइन की सुरक्षा करके इसकी त्वरित सूचना वहाँ कार्यरत मेट एवं सेक्शन अभियंता को दिया । जोगल प्लेट को खोलने पर एक बड़ा क्रैक पाया गया । श्री सुनील हुसैन मेश्राम के इस सूझबूझ के कारण वेल्ड विफलता की पहचान हुई जिससे कि एक संभावित रेल दुर्घटना को टाला जा सका । इस प्रकार सुनील हुसैन मेश्राम की सजगता एवं सतर्कता सेट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।
इसी प्रकार नागपुर रेल मण्डल के श्री किशोर डोंगरे/ लोको पायलट एवं श्री अश्वमेघ खांडले, सहायक लोको पायलट दिनांक 10 सितम्बर, 2024 को गाड़ी में कार्यरत थे । बोरतलाव-पनियाजोब के बीच बोरतलाव के एडवांस स्टार्टर सिगनल पार करने के बाद ज्वाइंट लाइन पर किलोमीटर 943/08A पर उन्होने ट्रैक पर बारिश का पानी देखा । उन्होने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगाकर गाड़ी को खड़ी कर लिया, जिसके कारण जल-भराव वाले क्षेत्र में गाड़ी जाने के कारण दुर्घटना होने से बच गई । उन्होने तुरंत इसकी सूचना टीएलसी को दी । ट्रेन को वापस बोरतलाव स्टेशन में बैक किया गया । इस तरह श्री किशोर डोंगरे एवं श्री अश्वमेघ खांडले के सूझबूझ के कारण रेलवे की संरक्षा सुनिश्चित हुई ।
इसी प्रकार रायपुर रेल मंडल के श्री सुरेन्द्र कुमार, ट्रैक मेंटेनर-IV/दगोरी दिनांक 18 अगस्त, 2024 को गाड़ी बिलासपुर से दगोरी स्टेशन पहुंची । इसी बीच समपार फाटक संख्या 375 के गेटमैन श्री सुरेन्द्र कुमार नें लोको (इंजिन) से 27वें वैगन में हॉट एक्सेल देखा । ट्रेन मैनेजर एवं सहायक लोको पायलट द्वारा जांच करने पर उस वैगन में हॉट एक्सेल के कारण ईएम पैड जला हुआ मिला । गेटमैन श्री सुरेन्द्र कुमार के कर्तव्यनिष्टा के कारण सही समय पर हॉट एक्सेल का पता लगा एवं एक संभावित दुर्घटना से रेल- यातायात को बाधित होने से बचाया जा सका । इस प्रकार श्री सुरेन्द्र कुमार, की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।
इसी प्रकार बिलासपुर रेल मण्डल के दिनांक 24 अगस्त, 2024 को गाड़ी संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग में ड्यूटी के दौरान श्री महेश कुमार रघुवंशी, लोको पायलट (मेल) एवं श्री विनोद सिंह, सहायक लोको पायलट ने मुदरिया-घुनघुटी के बीच किलोमीटर 934/18-16 पर देखा कि रेलवे लाइन पर बहुत सारी मिली मिट्टी एवं छोटे-बड़े पत्थर आ गए थे एवं एक बड़ा चट्टान ट्रैक के तरफ गिरने की अवस्था में था । उन्होंने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को नियंत्रित किया एवं सावधानीपूर्वक आगे बढ़ते हुये घुनघुटी स्टेशन आए तथा वाकि-टॉकी एवं मोबाइल द्वारा इसकी सूचना स्टेशन मास्टर/घुनघुटी एवं टीएलसी को दी ताकि घटनास्थल की जांच के उपरांत ही गाड़ी का परिचालन किया जा सके । इस तरह, संभावित दुर्घटना की परिस्थिति में दोनों लोको पायलट की कर्तव्यनिष्ठा एवं तत्परता से रेल यातायात को बाधित होने से बचाया जा सका । इस प्रकार श्री महेश कुमार रघुवंशी और श्री विनोद सिंह, की संयुक्त सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।
संरक्षा कोटि के कर्मचारी को सम्मानित किए जाने के अवसर पर अपर महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी अन्य विभागाध्यक्ष सहित अधिकारीगण उपस्थित थे ।