छत्तीसगढ़

वनधन प्रबंधन समिति के माध्यम से चारों विकासखंड के कृषकों से 8200 क्विंटल कोदों की खरीदी Purchase of 8200 quintal codes from the farmers of all the four development blocks through Van Dhan Management Committee.

वनधन प्रबंधन समिति के माध्यम से चारों विकासखंड के कृषकों से 8200 क्विंटल कोदों की खरीदी

कवर्धा, 03 फरवरी 2022। कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि गिरदावली के आधार पर एवं गिरदावली में नाम नहीं होने पर पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, एवं फारेस्ट गार्ड के सत्यापन उपरांत कृषकों से कोदो की खरीदी की जा रही है। वर्तमान में चारों विकासखंड के कृषकों से 8200 क्विंटल कोदों की खरीदी वनधन प्रबंधन समिति के माध्यम से की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि फसल बीमा के संबंध में कृषकों से 13501 आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमें 2100 कृषकों का सर्वे किया जा चुका है। शेष कृषकों के फसल क्षति का सर्वे किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button