Uncategorized

Today News and LIVE Update 3 October: पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक आज, लाखों सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ाने पर फैसला संभव

नई दिल्ली। Today News and LIVE Update 3 October नवरात्रि के प्रारंभ होते ही कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आज राजधानी दिल्ली में मोदी कैबिनेट बैठक आयोजित की गई है। जहां कई प्रस्तावों के साथ केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike) पर भी मुहर लग सकती है। इस फैसले का इंतजार लाखों सरकारी कर्मचारी कर रहे हैं, जिन्हें बढ़ती महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है। उम्मीद है कि सरकार आज नवरात्रि के पहले ही दिन 3% से 4% तक की डीए बढ़ोतरी की घोषणा करेगी। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से लागू मानी जाएगी, जिससे कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी। साथ ही जुलाई से लागू डीए (DA) का एरियर भी सैलरी के साथ आएगा।

Read More: आज से शारदीय नवरात्रि शुरू.. पहले दिन इन राशियों पर बरसेगी मां शैलपुत्री की कृपा, सभी कष्ट हो जाएंगे दूर 

3% बढ़ोतरी महंगाई भत्ते की संभावना

Today News and LIVE Update 3 October DA Hike Latest News : जानकारी मुताबिक, इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 3% की बढ़ोतरी की जा सकती है। इससे मौजूदा DA 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा। यह बढ़ोतरी जुलाई 2024 से लागू होगी, और कर्मचारियों को जुलाई से सितंबर के बीच के 3 महीने का एरियर भी दिया जाएगा। अगर DA में बढ़ोतरी का ऐलान किया जाता है तो केंद्रीय कर्मचारियों को नया DA मिलने के साथ-साथ पिछले 3 महीने का एरियर भी मिलेगा। महंगाई भत्ता कर्मचारियों की आय को मुद्रास्फीति से निपटने में मदद करता है और बढ़ती महंगाई के बीच वित्तीय राहत प्रदान करता है।

Read More: Navratri Kyu Manaya Jata Hai: क्यों मनाई जाती है शारदीय नवरात्रि?, जानें 

सैलरी में होगा इजाफा

अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की मासिक सैलरी ₹50,000 है तो 3% की बढ़ोतरी से उसे हर महीने ₹1,500 की अतिरिक्त राशि मिलेगी। जुलाई से सितंबर के एरियर के तौर पर यह रकम ₹4,500 तक हो सकती है, जो अगले महीने की सैलरी के साथ दी जाएगी। इससे पहले जनवरी 2024 में DA में 4% की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे DA 50% हो गया था। DA साल में दो बार रिवाइज होता है, यह दूसरी बढ़ोतरी कर्मचारियों को महंगाई से निपटने में और ज्यादा मदद देगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button