Uncategorized

#SarkaronIBC24: मंच पर फिसली नेता प्रतिपक्ष महंत की जुबान, ‘दीपक बघेल’ का नाम सुनते ही लगे ठहाके

रायपुर: #SarkaronIBC24 नेताओं की जुबान फिसलना नयी बात नयी नहीं है..चुनावी रैलियों के दौरान आपने कई बार नेताओं को सुना होगा..ऐसे बयान कई बार पार्टियों के लिए मुश्किल खड़ी कर देते हैं..तो कई बार नेता खुद के लिए भी परेशानी का सबब बन जाते हैं.. ऐसा ही कुछ हआ छत्तीसगढ़ में एक कांग्रेस नेता के साथ..जिनकी जुबान फिसल गई.. और उसे संभालते-संभालते ऐसी बात कह गए..कि सब सोचने पर मजबूर हैं…

न्याय यात्रा के मंच पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ‘दीपक बघेल का हौसला बढ़ाते रहे..’ जी हां आपने सही सुना नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने दीपक बघेल ही बोला.. ये नाम सुनकर जैसा आप चौंके.. ठीक वैसे ही हमें भी अपने कानों पर भरोसा नहीं हुआ..साथ ही सवाल भी उठा कि आखिर कांग्रेस मे दीपक बघेल कौन है..और न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष इनका हौसला बढ़ाने की बात क्यों कर रहे हैं..

read more:  स्कूलों से B.Ed शिक्षकों को हटाकर नियुक्ति देने की मांग, D.Ed डिग्री धारी अभ्यर्थियों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन

तो चलिए आपको पूरी कहानी बताते हैं.. चरणदास महंत ने जिस दीपक बघेल का जिक्र किया..वो और कोई नहीं बल्कि पीसीसी दीपक बैज है..दरअसल न्याय यात्रा के दौरान जब नेता प्रतिपक्ष की जुबान फिसल गई..और उन्होंने दीपक बैज की जगह दीपक बघेल कहके पुकारा.. जिसके बाद सब ठहाके लगाने लगे…

हालांकि दीपक बैज को बघेल कहने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने डैमेज कंट्रोल करने का भरसक प्रयास किया..यानी सिर्फ सॉरी और माफी से जो बात संभल सकती थी..उसे ठीक करने के लिए चरणदास महंत ने ऐसा बयान दिया कि..उसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि.. क्या कांग्रेस में सब बघेल हैं.. और कांग्रेस का मतलब सिर्फ बघेल है..खैर बात निकली है तो दूर तक जाएगी..

read more:  Ambikapur News: गांधी जयंती की छुट्टी पर छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाकर कर रहे थे ऐसा काम, हिंदू संगठन ने जमकर किया हंगामा, मचा बवाल

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button