छत्तीसगढ़

रतनपुर पुलिस की मुस्तैदी से पकडा गया चोर घटना के चौबीस घण्टे के अँदर ही पकडाया आरोपीरतनपुर पुलिस की मुस्तैदी से पकडा गया चोर घटना के चौबीस घण्टे के अँदर ही पकडाया आरोपी Thief caught with promptness of Ratanpur policeThe accused was caught within twenty four hours of the incident.

रतनपुर पुलिस की मुस्तैदी से पकडा गया चोर
घटना के चौबीस घण्टे के अँदर ही पकडाया आरोपी

रवि तंबोली के साथ कान्हा तिवारी

रतनपुर पुलिस की सजगता से चोरी करने वाले दो अपचारी बालक घटना के चौबीस घंटे के अँदर पकडे गए इस घटना के संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हरविंदर सिंह ने बताया की नौ तारीख को सुबह दस बजे फुलकुंवर ध्रुव पति स्वर्गीय सीताराम ध्रुव ने रतनपुर थाने आकर रिपोर्ट लिखवाया की एक दिन पूर्व वह अपने पेंशन का पता लगाने स्टेट बैक गई थी बैक से वापस लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर कमरे में रखें संदूक का भी ताला टूटा हुआ था जिसमें रखे नकदी करीब ₹65000 और स्टेट बैंक का पासबुक कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है प्रार्थीया के रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया दौरान विवेचना की मुखबिर की सूचना पर दो अपचारी बालकों से जो कि उसी मोहल्ले में निवासरत है से विधिवत पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किए अपचरी बालकों के मेमोरेंडम के आधार पर नकदी रकम ₹65000 एवं पासबुक जप्त किया गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी हरविंदर सिंह सहायक उपनिरीक्षक हेमंत सिंह आरक्षक रामलाल सोनवानी कृष्णा मार्को सक्रिय रहे ।

Related Articles

Back to top button