Raipur Police Transfer: रायपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल, 55 पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर, सूची में एसआई से लेकर सिपाही तक के नाम
रायपुरः Raipur Police Transfer छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां के अलग-अलग थानों में पदस्थ 55 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। पुलिस विभाग में कसावट लाने के लिए ये तबादला किया गया है। इस संबंध में जिले के एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।
Read More : गांधी जयंती पर करोड़पति हो जाएंगे ये खिलाड़ी, खेल विभाग 1-1 करोड़ की राशि से करेगा सम्मानित
Raipur Police Transfer जारी तबादला आदेश के मुताबिक 06 एसआई, 13 एएसआई, 01एचसीएफ, 10 प्रधान आरक्षक समेत 25 सिपाही शामिल है। उपनिरीक्षक पियूष बघेल को आमानाका, देवनाथ सिंह को धरसींवा, पवन पटवा को खम्हारडीह, धनश्याम प्रसाद चिंडा को तेलीबांधा थाने में पोस्टिंग दी गई है।
Read More : Bhopal News: सहकारिता विभाग के ज्वाइंट रजिस्ट्रार पर गिरी गाज, इस मामले में लोकायुक्त पुलिस ने किया निलंबित
देखें सूची
CamScanner 10-02-2024 00.06 by Deepak Sahu on Scribd