बिलासपुर मंडल में राजभाषा पखवाड़ा का समापन
*बिलासपुर मंडल में राजभाषा पखवाड़ा का समापन*
*सरस काव्य संध्या एवं पुरस्कार वितरण तथा ई-पत्रिका ‘बिलासपुर मंडल दर्पण’ का विमोचन |*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर – 30 सितम्बर 2024
बिलासपुर मंडल में 14 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया गया । आज इस पखवाड़ा समापन समारोह कार्यक्रम के प्रारंभ में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री चंद्रभूषण ने अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया । साथ ही साथ अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक ने काव्य संध्या के अवसर पर बिलासपुर शहर एवं निकटवर्ती शहरों से आमंत्रित कवि एवं कवयित्री का पुष्प कलिका से स्वागत किया ।
राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं की झलकियां पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ।
तत्पश्चात आमंत्रित कवि एवं कवयित्री ने विभिन्न रस की कविताओं का रसास्वादन कराया एवं पूरे वातावरण को काव्यमय बना दिया ।
इसके पश्चात बिलासपुर मंडल की ई – पत्रिका ‘बिलासपुर मंडल दर्पण ‘ का मंडल रेल प्रबंधक महोदय के करकमलों से विमोचन किया गया ।
अंत में राजभाषा पखवाड़ा के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक महोदय के करकमलों से नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए ।
अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि आज का कार्यक्रम काफी अच्छा रहा । आज हम सभी को आमंत्रित कवि एवं कवयित्री ने विभिन्न विधाओं की उत्कृष्ट रचनाओं से मंत्रमुग्ध कर दिया । उन्होंने राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई साथ ही साथ उन सभी को बधाई दीं,जिन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होकर राजभाषा प्रचार-प्रसार में अपना सक्रिय योगदान दिया ।
अध्यक्ष महोदय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित काव्य संध्या में आमंत्रित कवि एवं कवयित्री ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से हम सभी को अभिभूत कर दिया । मंडल रेल प्रबंधक ने अपनी स्वरचित कविता का पाठ कर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी राजभाषा अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह