दुर्घटना से बाल-बाल बचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान! दीप प्रज्वलित करते समय कपड़े में लगी आग
पलक्कड़: Governor Arif Mohammad Khan narrowly escaped an accident केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गए। दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्वलित करते समय उनके शॉल में आग लग गई। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उनके गले से शॉल को तुरंत हटा दिया और हादसा टल गया।
दरअसल, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पलक्कड़ के अकाथेथारा में स्थित शबरी आश्रम में शताब्दी समारोह के समापन पर पहुंचे थे। इस दौरान जब वह दीप प्रज्वलित कर रहे थे, तभी झुकते समय उनके शॉल में आग लग गई। हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों ने तुरंत ही इस आग को बुझा दिया। इससे पहले की उन्हें कुछ नुकसान पहुंचता सिक्योरिटी में तैनात कर्मचारियों ने उनके गले से शॉल को हटा दिया। इस घटना के बाद भी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आगे कार्यक्रम में शामिल हुए।
राज्यपाल को दी गई थी जेड प्लस सुरक्षा
Governor Arif Mohammad Khan narrowly escaped an accident आपको बता दें कि इस साल जनवरी में ही राज्यपाल की सुरक्षा इजाफा किया गया था। उन्हें केंद्र की तरफ से जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। दरअसल, जनवरी में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपनी कार में सवार होकर सड़क मार्ग से निकले थे, लेकिन कुछ स्टूडेंट्स के विरोध-प्रदर्शन की वजह से उन्हें अपना काफिला रोकना पड़ा था। स्टूडेंट्स ने उन्हें काला झंडा दिखाया और कथित रूप से उनकी कार के सामने आ गए थे। इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी। साथ ही राजभवन की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी।
read more: कोल इंडिया का उत्पादन सितंबर में एक प्रतिशत घटकर 5.09 करोड़ टन