Uncategorized

Bhojpuri Devi Geet 2024: नवरात्रि पर सुनिए भोजपुरी के टॉप 5 देवी गीत, जिसे सुन दिलों में जागेगी भक्ति की भावना, हर कोई लगाएगा माता के जयकारे

Bhojpuri Devi Geet 2024: हिंदू धर्म में हर दिन, तिथि, ग्रह-नक्षत्र, योग और तिज-त्योहारों का खास महत्व होता है। ऐसे में इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरूआत 3 अक्टूबर 2024 अश्विन अमावस्या को पितरों की विदाई के बाद ही आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को माँ दुर्गा का आगमन होगा। जिसका समापन 12 अक्‍टूबर को दशहरा के साथ होगा। मान्यता है कि जिस घर में माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना होती है, उस घर के संकट कट जाते हैं और इसी दौरान हर कोई देवी गीतों को सुनने और गुनगुनाने में व्यस्त हो जाता है। भोजपुरी इंडस्ट्री भी इस धार्मिक उत्सव को धूमधाम से मनाती है, और हर साल कई नए देवी गीत रिलीज किए जाते हैं, जो भक्तों के बीच बेहद लोकप्रिय होते हैं। इस नवरात्रि के लिए हम लेकर आए हैं टॉप 5 गाने, जो आपके त्योहार को और भी पावन और भक्तिमय बना देंगे।

Read More: Government Job Recruitment 2024: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

‘माई के चुनरिया'(सिंगर: पवन सिंह)

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के इस गीत ने देवी भक्तों के दिलों में खास जगह बनाई है ‘माई के चुनरिया’ गाना मां दुर्गा की महिमा को व्यक्त करता है और इसे सुनकर हर कोई भक्ति के रंग में रंग जाता है। इस गाने की लिरिक्स और संगीत आपको नवरात्रि के हर दिन ऊर्जा और भक्ति से भर देंगे।

‘दुआरा जगराता होई’ (सिंगर: खेसारी लाल यादव)

खेसारी लाल यादव, जो भोजपुरी संगीत और फिल्मों के बड़े सितारे हैं, इस देवी गीत के जरिए अपनी भक्ति व्यक्त करते हैं।’दुआरा जगराता होई’ गाना नवरात्रि के दौरान भक्तों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया है। इस गाने में मां दुर्गा की महिमा का गुणगान किया गया है, जिसे सुनकर आप खुद को भक्ति में डूबा पाएंगे।

‘जय हो जगदंबा’ (सिंगर: अक्षरा सिंह)

भोजपुरी अदाकारा और सिंगर अक्षरा सिंह ने इस देवी गीत के जरिए नवरात्रि के भक्तों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है। ‘जय हो जगदंबा’ गाने में देवी मां की शक्ति और महिमा का वर्णन किया गया है। इस गीत की मधुर धुन और अक्षरा की आवाज आपको भक्ति की गहराइयों में ले जाएगी।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh: गौ मूत्र वाला टेस्ट..गरबा से पहले गदर, मध्यप्रदेश में गरबा से पहले गदर क्यों मचा? 

‘विश्वास करा मैय्या पे’ (सिंगर: रितेश पांडेय)

भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर गायक रितेश पांडेय का यह देवी गीत भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है। ‘विश्वास करा मैय्या पे’  गाने में मां दुर्गा के प्रति आस्था और भक्ति की अद्भुत झलक मिलती है। रितेश की आवाज और इस गाने की धुन आपको नवरात्रि के दौरान देवी मां की भक्ति में सराबोर कर देगी।

‘अड़हल के फूल’ (सिंगर: पवन सिंह)

पवन सिंह का यह गाना नवरात्रि के दौरान काफी लोकप्रिय हो रहा है। ‘अड़हल के फूल’ गाना देवी मां के प्रति समर्पण और आस्था को व्यक्त करता है। इस गाने की सरल लिरिक्स और भक्ति से भरी धुन नवरात्रि के हर दिन को खास बना देती है।

इस साल 2024 की नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है और 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में भक्तगण मां दुर्गा की आराधना करते हैं। देवी गीतों के बिना यह त्योहार अधूरा माना जाता है, और इसलिए इन खास भोजपुरी देवी गीतों को अपनी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करें। ये गाने आपको न केवल भक्ति के रंग में रंगेंगे, बल्कि आपकी पूजा-अर्चना को भी और खास बना देंगे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button