कलेक्टर ने टीएल बैठक में की योजनाओं की समीक्षा*
*कलेक्टर ने टीएल बैठक में की योजनाओं की समीक्षा*
*त्योहारों के मद्देनजर मिठाई दुकानों का करें निरीक्षण*छत्तीसगढ़ बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर, 30 सितम्बर 2024/कलेक्टर अवनीश शरण ने आज टीएल बैठक में लंबित मामलों एवं शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने आगामी दिनों में त्योहारों को देखते हुए मिठाई एवं खाद्य सामग्रियों की दुकानों का व्यापक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। स्कूलों के आस-पास विशेष निगरानी रखकर नशा सामग्री बेचने वालों की धरपकड़ करने को कहा है। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान, डीएफओ सत्यदेव शर्मा सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि कुछ स्कूलों में नशे का सामान बिकने की शिकायतें मिली है। कुछ युवा स्कूल के बाहर खड़े रहकर कैरियर के रूप में इसका विक्रय करते हैं। स्कूलों में गश्त के लिए बनी टीम इन पर निगरानी रखे और कठोर कार्रवाई करे। स्कूलों में अभी नहीं रोकेंगे तो बच्चों का भविष्य अंधकार हो जायेगा। उन्होंने कहा कि आगे त्योहारों का सिलसिला शुरू होने वाला है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मिठाईयां खरीदते हैं। उन्हें सड़ी-गली खाद्य सामग्री न मिले, इसलिए इस तरह की दुकानों का लगातार निरीक्षण करें। कलेक्टर ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन के लिए 31 अक्टूबर तक तिथि निर्धारित की गई है। सही तरीके से किसानों का पंजीयन हो जाए, इसे सजग होकर देखें। बाद में किसानों को धान बेचने में दिक्कत नहीं होने चाहिए। आवारा मवेशियों के प्रबंधन को लेकर पिछले सप्ताह हुए अच्छे काम के लिए अधिकारियों की पीठ थपथपाई। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सैनिकों के कल्याण के लिए दान करने अधिकारियों से अपील की। उन्होंने कहा कि कोटपा एक्ट के तहत कोई भी राजपत्रित अधिकारी चालानी कार्रवाई कर सकता है। सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान करने पर कार्रवाई कर सकता है। इसके लिए हर कार्यालय में एक व्यक्ति को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।